Muzaffarnagar Breaking : पूरे परिवार को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

Muzaffarnagar Breaking

Muzaffarnagar Breaking : मुज़फ़्फ़रनगर : ख़म्बे से बिजली के तार हटाने को लेकर ‘महाभारत’, पूरे परिवार को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हमले में बुजुर्ग महिला समेत बुरी तरह से घायल, मेरठ भर्ती, पीड़ित परिवार पर हमले का लाइव वीडियो भी आया सामने,

आरोपियों ने घर बाहर निकाल- निकालकर पीड़ितों को पीटा, लाठी-डंडों से लैस आरोपियों ने पीड़ितों को सड़क तक दौड़ाया, जमीनी रंजिश का विवाद तारों में जाकर निकाल बाहर, पुलिस ने पीड़ित सहित दोनों पक्षों पर मुकदमा किया दर्ज, मंसूरपुर थाना इलाके के पुरबालियान गांव का है पूरा मामला।

मुज़फ़्फ़रनगर में ख़म्बे से बिजली के तार हटाने को लेकर एक महाभारत की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस हमले में बुजुर्ग महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें मेरठ में भर्ती कराया गया है। हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है

 जिसमें आरोपियों को पीड़ित परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकालकर पीटते हुए देखा जा सकता है। आरोपियों ने जमीनी रंजिश के चलते पीड़ितों को सड़क तक दौड़ाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव की है, जहां स्थानीय विवाद ने इस गंभीर स्थिति को जन्म दिया।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में हुई फर्जीवाड़े में आया नया मोड़

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: