
Mumbai Train Accident
Mumbai Train Accident: मुंबई: सोमवार सुबह मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण हादसा हुआ, जिसमें पांच यात्रियों की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सेंट्रल रेलवे के अनुसार, यह हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि कल्याण जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही दफ्तर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ चढ़ने की कोशिश में जुट गई, जिसके चलते धक्का-मुक्की में यह दुर्घटना हुई।
Mumbai Train Accident: सेंट्रल रेलवे ने बताया कि कुछ यात्री CSMT की ओर जा रहे थे, तभी ठाणे के मुंबई रेलवे स्टेशन के पास वे ट्रेन से गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, और इस घटना से स्थानीय रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।