
Mukhtar Ansari Death : खुली जीप में आंतक फ़ैलाने वाले की गुमनाम विदाई
कहते है बुराई का का अंत बेहद ही ज्यादा बुरा होता है और ये बात उत्तरप्रदेश के कुख्यात डॉन मुख़्तार अंसारी के लिए बिलकुल सही साबित हुई 2004 में मायावती की सरकार के समय खुली जीप में आतंक फ़ैलाने वाले मुख़्तार अंसारी को आज गुमनामी के साथ सुपुर्दे खाक कर दिया जायेगा ,
यूपी के बांदा जेल में कैद मुख़्तार अंसारी का 27 मार्च की शाम को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर मुख़्तार अंसारी की मौत की पुश्टि की जानकरी के अनुसार 27 मार्च को रात करीब 8 बजे मुख़्तार अंसारी को खून की उलटी एवं बेहोश होने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया जहां 9 डॉक्टरो की टीम ने उसकी जांच शुरू की पर वह मर चूका था |