Mukhtar Ansari Death Update : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट, बेटा अब्बास जेल में है बंद
उबैद अली कासगंज ।
Mukhtar Ansari Death Update : कासगंज- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट ,मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में है बंद ,
Mukhtar Ansari Death Update : अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी की हुई है मौत ,मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कासगंज शहर में भी अलर्ट ,सड़कों पर उतरे पुलिस के आलाधिकारी ,
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती और सीओ अजीत चौहान ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्लिम बाहुल्य और मिश्रित आबादी क्षेत्र में किया पैदल गस्त ,
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक भी जिले में लगातार कर रही भ्रमण ,पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने जा सकता है अब्बास अंसारी- सूत्र
कोर्ट से कुछ घंटों की पैरोल पर अपने पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने जा सकता है अब्बास अंसारी -सूत्रसुबह तक जिला प्रशासन और जेल प्रशासन के पास कोर्ट से आ सकता आदेश – सूत्र
अभी तक अब्बास अंसारी को अपने पिता की मौत की नही मिली है सूचना – सूत्र14 फरवरी 2023 को अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में किया गया था शिफ्ट
अब्बास अंसारी पर अपनी पत्नी से अवैध तरीके से मिलने की सूचना पर किया गया था सिफ्ट ,हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है अब्बास अंसारी ,कासगंज के जिला कारागार में बंद है अब्बास अंसारी।
