Muharram 2024
Muharram 2024 : रायपुर 16 जुलाई। पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे करबला केशहीद हज़रत इमाम हुसैन के शहादत दिवस “यौमे आशूरा” पर कल 17 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे हैदरी मस्जिद, मोमिनपारा, रायपुर से अलम, दुलदुल व ताज़िये के साथ
मुख्य मातमी जुलूस निकलेगा जो मोहल्ले का गश्त करता हुआ एच.एम.टी. चौक , आज़ाद चौक, आमापारा, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कालेज होता हुआ रात 10 बजे करबला तालाब पहुंचेगा। जहाँ मातमी जुलूस का समापन होगा।
हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ अस्ना अशरी मोमिन जमात के मुतवल्ली हैदर अली, मीडिया प्रभारी ताहिर हैदरी एवं सुख़नवर हुसैन ने जारी एक बयान में बताया है कि 10 मोहर्रम यौमे आशूरा के अवसर पर17 जुलाई को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल मुख्य मातमी जुलूस मोमिनपारा
से दोपहर 2 बजे निकाला जाएगा। इस जुलूस में बहुत से कलात्मक ताज़ियों के साथ दुलदुल व अलमे मुबारक(हुसैनी ध्वज) शामिल होंगे।
जारी बयान के अनुसार मातमी जुलूस मोहल्ले का गश्त करने के पश्चात हुसैनी चौक,एच.एम.टी. चौक , हांडीपारा, आज़ाद चौक पहुंचेगा ।

Muharram 2024
आज़ाद चौक पर हैदरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना असग़र मेहदी साहब द्वारा करबला की घटना और हज़रत इमाम हुसैन के शहादत के मक़सद पर केन्द्रित तक़रीर की जायेगी। आज़ाद चौक पर हुसैनी मातमदार सामूहिक रूप से मातम करके हज़रत इमाम हुसैन व उनके 72
साथियों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। इस अवसर पर अंजुमने अकबरिया, हुसैनी ग्रुप, अंजुमने इमामिया के नौहाख्वाँ अपने मख़्सूस अंदाज़ में नौहा व मातम पेश करेंगे।
मातमी जुलूस आमापारा, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कालेज होता हुआ ऐतिहासिक करबला तालाब पहुंचेगा। जहाँ जुलूस का समापन होगा। उसके बाद यहीं पर शामे ग़रीबाँ की मजलिस आयोजित की जाएगी।
मजलिस को मौलाना सैयद बक़ी हसन जाफरी खिताब (संबोधित)करेंगे तथा करबला की दर्दनाक घटना पर प्रकाश डालेंगे।
हैदर अली
मुतवल्ली
हैदरी मस्जिद ट्रस्ट
मोमिनपारा, रायपुर
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories






