
MPL 2025
MPL 2025: नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर रोज़ कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है, लेकिन महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 के एक मुकाबले में जो हुआ, उसने दर्शकों को चौंका दिया। रायगढ़ रॉयल्स और पुनेरी बप्पा के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने ‘एक तीर से दो निशाने’ की कहावत को सच साबित कर दिया।
MPL 2025: थ्रो तो बल्लेबाज़ पर, आउट हुआ नॉन-स्ट्राइकर
मैच के दौरान पुनेरी बप्पा के तेज गेंदबाज़ रामकृष्णा घोष ने पहली पारी का ओपनिंग ओवर डाला। ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज़ सिद्धेश ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और विकेटकीपर सूरज शिंदे की तरफ निकल गई। सूरज शिंदे ने बिजली की गति से गेंद को उठाया और तुरंत स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया। थ्रो सटीक था और सीधे स्टंप्स से जा टकराया, लेकिन तब तक बल्लेबाज सिद्धेश सुरक्षित रूप से क्रीज में लौट चुके थे।
MPL 2025: पलटवार गेंद ने किया कमाल
मज़ेदार बात ये हुई कि गेंद स्टंप्स से टकराने के बाद उछलकर नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर चली गई और वहां खड़े हर्ष मोगावीरा के स्टंप्स पर जा लगी। दुर्भाग्य से हर्ष उस समय क्रीज के बाहर थे और इसी कारण वे रन आउट हो गए। खिलाड़ी, अंपायर और दर्शक सब कुछ देर के लिए हैरान रह गए कि आखिर हुआ क्या!
MPL 2025: वायरल हुआ अनोखा रनआउट
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीब रन आउट बताया है। दर्शकों के लिए यह क्षण बेहद मनोरंजक और चौंकाने वाला रहा।