
MP Weather News: मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ा, बारिश का अलर्ट...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
MP Weather News: मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ा, बारिश का अलर्ट...
मध्य प्रदेश में शुक्रवार, 10 जनवरी को मौसम ने करवट ली है। उज्जैन, धार, भोपाल, और इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। दिन और रात के पारे में औसतन 3.5 डिग्री की वृद्धि देखी गई है। मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 13 जनवरी से ठंड का असर और तेज होने की संभावना है।
सतना, ग्वालियर, सिंगरौली, रीवा सहित 14 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हुई और सुबह के समय यातायात में रुकावटें आईं।
मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर, रीवा सहित 10 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
बारिश के बाद 13 जनवरी से कड़ाके की ठंड लौटने की संभावना है। रात के तापमान में गिरावट हो सकती है और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में बदलते मौसम का असर अगले कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा। ठंड और बारिश के इस मिश्रण से सतर्क रहने की जरूरत है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.