
MP Water Crisis
MP Water Crisis
MANDSAUR M.P.LALITSHANKAR DHAKAD
MP Water Crisis : भैसोदा नगर परिषद में मचा हाहाकर, सीएमओ, चेयरमैन पति और इंजीनयर को घेरा, जलसंकट से परेशान लोगो का फूटा गुस्सा, महिलाओ ने सुनाई खूब खरी- खोटी
Vikasnagar Uttarakhand : शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग, बुझाने की कोशिश जारी….
MP Water Crisis : मंदसौर : आपने नायक फ़िल्म तो देखी ही होगी और उसमें अभिनेता अनिल कपूर के रोल को भी खूब सराफा होगा, ऐसा ही एक वाक्या मंदसौर जिले की भैसोदा नगर परिषद में उस वक्त देखने को मिला, जब जलसमस्या से परेशान लोगो की अगुवाई करते पार्षद सुमित पाटीदार
नगर परिषद के सिस्टम को खुला चेलेंज करते हुवे नजर आये, बस अंतर सिर्फ इतना था कि वह फ़िल्म थी और यह हकीकत। पार्षद सुमित पाटीदार ने यह तक कह दिया कि मुझे सिर्फ एक हफ्ते के लिए चेयरमैन बना दीजिए, समस्या का समाधान कैसे होता है मैं आपको बताऊंगा।
MP Water Crisis
हालांकि मौके पर नगर परिषद अध्यक्षा की गैरमौजूदगी रही, पर उनके पति और तमाम अधिकारी दबी जुबान में सब कुछ सुनते रहे। दरअसल भैसोदा में नल आये लगभग 10 दिन हो गए, जिससे त्रस्त होकर लोग नगर परिषद पर ताला लगाने पहुँचे थे।
आपको बता दें कि जलसमस्या भैसोदा की पंचायतकाल से ही चली आ रही ज्वलंत जलसमस्या है, जो सालों बीत जाने के बाद भी ज्यो की त्यों बनी हुई है, जिसका हल आज तक कोई जनप्रतिनिधि नही निकाल सका।
आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों का घेराव करते हुवे जल समस्या से निजात पाने के लिए अपनी सभी मांगे लिखित रूप में सील ठप्पे लगवाकर मनवाई, तब जाकर गुस्साए लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.