MP : भोपाल में दो दिवसीय IPS मीट का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, प्रदेश में होगी 7,500 पुलिसकर्मियों की भर्ती
MP : भोपाल। मध्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 7,500 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती का ऐलान किया है। यह घोषणा उन्होंने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय IPS सर्विस मीट के उद्घाटन अवसर पर की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नक्सल गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों की सराहना की और कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने साहस, समर्पण और अनुशासन के साथ राज्य को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से लगभग मुक्त कर दिया है।
MP : DSP-ASP प्रमोशन पर भी बड़ी राहत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि 12 वर्षों से लंबित DSP और ASP के प्रमोशन की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि योग्य DSP अधिकारियों को शीघ्र ही ASP पद पर पदोन्नति दी जाएगी, जिससे पुलिस बल का मनोबल और कार्यक्षमता दोनों बढ़ेंगे।
MP : नशे के कारोबार पर सख्ती
सीएम ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कई मामलों में केंद्रीय एजेंसियों से पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को पकड़कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नशा और संगठित अपराध के लिए प्रदेश में कोई स्थान नहीं है और आने वाले वर्षों में इस पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा।
MP : सिंहस्थ को लेकर बनेगी विशेष पुलिस रणनीति
IPS मीट के दौरान आगामी सिंहस्थ महापर्व को लेकर भी अहम चर्चा हुई। डीजीपी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह आयोजन पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। पुलिस बल की कमी को लेकर विस्तृत रिपोर्ट सात दिनों में प्रस्तुत की जाएगी। सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की भर्ती और तैनाती की विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।
MP : रतलाम कार्रवाई पर सीएम का बयान
रतलाम में हालिया नशा विरोधी कार्रवाई का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय है। अन्य राज्यों से होकर गुजरने वाले नशे के नेटवर्क पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हालिया कार्रवाई इसी का प्रमाण है।
