MP Sports Festival 2025
MP Sports Festival 2025: रायपुर: रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुका है। 23 से 25 दिसंबर तक विभिन्न खेल स्थलों पर मेगा फाइनल प्रतियोगिताएं और भव्य समापन समारोह आयोजित होगा। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘फिट इंडिया-खेलो इंडिया’ पहल का सफल उदाहरण बन गया है।
MP Sports Festival 2025: रायपुर की नौ विधानसभाओं रायपुर दक्षिण, पश्चिम, उत्तर, ग्रामीण, आरंग, अभनपुर, धरसीवा, भाटापारा और बलौदा बाजार से 85 हजार से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी ने आयोजन को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की है। 21 सितंबर से शुरू हुए संकुल, जोन और ब्लॉक स्तर के मुकाबलों के बाद अब मेगा फाइनल में करीब 5000 चुनिंदा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
MP Sports Festival 2025: प्रतियोगिताएं नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग, सप्रे शाला वॉलीबॉल मैदान, जे.एन. पाण्डेय स्कूल और अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में होंगी। 23 दिसंबर को विधायकों की उपस्थिति में उद्घाटन होगा, जबकि 24 दिसंबर को दिल्ली सांसद एवं गायक मनोज तिवारी मुख्य अतिथि रहेंगे।
MP Sports Festival 2025: 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में समापन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल संबोधन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति प्रस्तावित है। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और छत्तीसगढ़ के गौरव खिलाड़ियों का सम्मान होगा।
MP Sports Festival 2025: कुश्ती, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, तैराकी सहित 13 खेलों में सभी आयु वर्ग एवं महिला-पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। तीनों दिन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। सांसद अग्रवाल ने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव स्वास्थ्य, अनुशासन और एकता का जन आंदोलन है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






