Check Webstories
सिवनी /बरघाट
MP Seoni News : सिवनी : जिले में बीते चार दिनो से लगातार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हिदायत दी है कि पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में पुल पार ना किया जाए।
इसके बावजूद भी लोग प्रशासन की हिदायत को दरकिनार कर जान जोखिम में डालकर पुल पार कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र में घटित हुई है
जहां एक युवक पानी से उफनाते रपटें को पार करते लोगों की आंखों के सामने पानी की तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम बरघाट थाना अंतर्गत पोनार खुर्द और धपारा गांव के
MP Seoni News
बीच एक बाढ़ ग्रस्त नाले के रपटे पुल को पार करने के प्रयास में बाइक समेत एक युवक बह गया है। युवक की पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है। नाले में बह जाने के बाद युवक लापता है। वही इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में बाढ़ ग्रस्त नाले को जानबूझकर पार करने की फिराक में युवक बाइक समेत नाले में बहता हुआ नजर आ रहा है। Budget 2024 Speech LIVE : सरकार 3 रोजगार-संबंधी योजनाएं शुरू करेगी – वित्त मंत्री सीतारमण फिलहाल पुलिस अधिकारीयो ने एनडीआरएफ को इस घटनाक्रम की सूचना दी है। और युवक को खोजने के प्रयास किए जा रहे है।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.