
MP Sagar mobile fire
MP Sagar mobile fire
MP Sagar mobile fire : सागर – सागर जिले के देवरी नगर में भीषण गर्मी में मोबाइल गर्म होकर जलने का मामला सामने आया है. गुरुवार को एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अपने आप जलने लगा. गर्माहट महसूस होने पर युवक ने पेट में रख मोबाइल समेत पेट उतार कर सड़क पर फेंका तो उसके अंदर से धुआं निकल रहा था. गनीमत रही कि मोबाइल फोन में कोई विस्फोट नहीं हुआ
MP assembly monsoon session : एमपी विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी…जानें कब से होगा शुरू
MP Sagar mobile fire : युवक रामबाबू प्रजापति निवासी ग्राम गोपालपुर थाना देवरी ने बताया कि मैं अपने गांव से आपे वाहन सुधरवाने के लिए देवरी आया था एक दुकान पर आपे वाहन सुधरवा रहा था वहीं अचानक से मोबाइल में धुआं निकलने लगा. तुरंत पेंट उतार कर सड़क पर फेंक दिया, जिससे हाथ की उंगली में चोट आई है. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. गनी मत रही कुछ बड़ा हादसा होते-होते टल गया
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.