
MP Sagar Crime News : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म कर, नदी में डुबा कर की गई हत्या...
MP Sagar Crime News : बिलहरा से लापता किशोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा
सागर, राकेश यादव
MP Sagar Crime News : सागर : सागर जिले के बिलहरा से 20 अप्रैल को लापता 13 वार्षिय किशोरी का शव 2 दिन बाद रानगिर के देहार नदी से मिला था। मामले की गुत्थी सुरखी थाने क़ी बिलहरा चौकी पुलिस ने सुलझा ली है।
MP Sagar Crime News : मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को किशोरी के परिजनों ने नाबालिक के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
MP Sagar Crime News : नाबालिक से जुड़ा मामला होने से बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई,जिसमें किशोरी ने अंतिम बार जिस नंबर पर कॉल किया उसकी लोकेशन रानगिर में मिली।
इसी बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जिसमें किशोरी एक मोटरसाइकिल पर एक के युवक के साथ बैठी हुई दिखाई दी,इसी बीच रानगिर क़ी देहार नदी मे किशोरी का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ रेप और पानी में डूबने से हत्या होना सामने आया।
UP Deoria Crime : डीजे बजाने के विवाद को लेकर पुजारी की हत्या…वीडियो
पुलिस ने साइबर सेल व सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदेहियो को पकड़ा। जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कियाऔर बताया किशोरी नवरात्रि में रानगिर गई थी जहां के श्याम मिलन सेन से उसकी पहचान हुई और फोन पर बात होने लगी।
20 अप्रैल को श्याममिलन ने उसे रानगिर बुलाया। बिलहरा से रानगिर ले जाने में दीपक पटेल ने मदद की। इसके बात श्याम मिलन किशोरी को जंगल ले गया और अपने दोस्त अक्षय सेन को बुलाकर उसके साथ गलत काम किया।
उसे अधिक रक्तस्राव होने से वह बेहोश हो गई। इसके बाद श्याम मिलन और अक्षय घबरा गए और किशोरी को मृत समझ नदी में फेंक कर भाग गए।
पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपियों पर अपहरण सहित दुष्कर्म, हत्या व पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।