
MP Rewa News Today : पुलिस वाहन के बोनट में बैठकर हुड़दंग करते युवक का वीडियो वायरल
MP Rewa News Today : खिंचवाई फोटो, वायरल होते ही युवक गिरफ्तार
विकास बघेल, रीवा
MP Rewa News Today : जिला रीवा के थाना गढ़ अंतर्गत गढ़ पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर हुड़दंग करते हुए एक युवक द्वारा फोटो खिंचवाई गई जो कि सोशल मीडिया में वायरल ही गई और युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
Jagdalpur fraud News : आईफोन और कीमती गिफ्ट देने का झांसा देकर, महिला से लाखो की ठगी….वीडियो
MP Rewa News Today : मामले में हासिल जानकारी अनुसार आरोपी शैलेन्द्र उर्फ आकाश पाण्डेय पिता अनू प्रसाद पाण्डेय उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धूमा बाना गढ़ की पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगंवा डॉ के. एम.
द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व की में हमराह स्टाफ के साथ सोमवार को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल यूट्यूब चैनलों पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रील बनाकर गढ़ पुलिस के शासकीय वाहन पर बैठकर हुड़दंग करते हुए हंगामा कर रहा है। वायरल वीडियों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस को
PM Modi Nomination : वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन किया दाखिल… पीएम मोदी…देखें वीडियो
टीम गठित कर वायरल वीडियो की जांच पतासाजी हेतु निर्देशित किया। पुलिस थाना गढ़ की टीम की मुखबिर द्वारा पता चला कि उक्क वीडियो बनाने वाला व्यक्ति ग्राम घूमा का आकाश उर्फ शैलेन्द्र पाण्डेय पिता अनू पाण्डेय निवासी घूमा थाना गढ़ का है
, जो अभी भी गांव में हंगामा कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शासकीय वाहन के बोनट पर पर बैठकर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया।