
MP Rewa News
विकास बघेल, रीवा
MP Rewa News : रीवा : मेरा दम घुटने लगा, थोड़ी देर होती तो मर जाती..: रीवा में महिलाओं पर उड़ेल दी मुरम, पीड़ित बोलीं-वे धमकी दे रहे, जिंदा नहीं छोड़ेंगे रीवा के गंगेव चौकी गांव में रास्ता बनाने के विवाद में दो महिलाओं पर मुरम पलट दी गई थी।
‘मुझे पूरा मुरम में दफन कर दिया। मैं नाक तक मुरम के ढेर में दब गई। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अगर 5 मिनट के अंदर मुझे नहीं निकाला जाता तो दम घुट जाता और मैं मर जाती।
दो घंटे बाद होश आया था। पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। घर से निकलने में भी डर लग रहा है। जिंदा दफन करने की कोशिश के बाद भी हमें धमकी दी गई है। वो हमें जिंदा नहीं छोड़ेंगे।’
MP Rewa News
ये कहना है ममता पांडेय नाम की उस महिला का। जिस पर रविवार को रीवा के गंगेव चौकी गांव में रास्ता बनाने के विवाद में डंपर वाले ने मुरम पलट दी।
ममता के साथ ही आशा पांडेय भी मुरम में दब गई थी। ग्रामीणों ने फावड़े से मुरम हटाकर दोनों को बाहर निकाला
Regional Industry Conclave : प्रदेश के बाहर भी होगा रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव