
MP Raghogarh : एशियन न्यूज़ की खबर का हुआ बड़ा असर....
MP Raghogarh : राघौगढ़ : एशियन न्यूज़ की खबर का हुआ असर, आधा दर्जन से अधिक अधिकारी नगर के वार्डों में फैली बीमारी की वजह जानने एवं निरीक्षण करने पहुंचे लालापूरा
राघौगढ़ में बीते दिनों हो चुकी पांच लोगों की मौत कारण अभी तक नहीं आया सामने
राघौगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में बीते मंगलवार से फैली उल्टी एवं दस्त की बीमारी के कारण लोग बीमार हो गए, कई लोगों को जिला चिकित्सालय भी रेफर किया गया था
एशियन न्यूज़ की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसके बाद सोमवार को एसडीएम विकास आनंद के साथ आधा दर्जन से अधिक अधिकारी वार्डों में फैली बीमारी की वजह जानने एवं निरीक्षण करने लालापूरा पहुंचे ।
इस दौरान राघौगढ़ एसडीएम के साथ अधिकारियों ने दोनों वार्डो में पानी सप्लाई की जाने वाली बाबड़ी, मंदिर के कुएँ का निरिक्षण किया एवं भंडारा
कराने वाली समिति से चर्चा कर जानकारी ली साथ ही बीते दिनों दोनों वार्डो में जिन लोगों की मौते हुई उनके परिजनों से भी चर्चा कर जानकारी ली
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी लगातार उल्टी एवं दस्त के मरीज सामने आ रहे है हालांकि संख्या पहले की अपेक्षा अब कम है सोमवार को भी चार से पांच मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे
CG Crime News : मुंह से झाग निकलते युवक युवती की मिली लाश…
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अधिकारी कह रहे हैं की जांच करवाई जा रही है वहीं अभी तक कोई उचित कारण पता नहीं चल पर रहा जिसकी वजह से इतनी संख्या में लोग एक साथ बीमार हुए
राघौगढ़ एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ कैंप लगवाने,एडबलटा जोन की टेबलेट वितरित करवाने, नगरपालिका को साफ सफाई करवाने, phe अधिकारी को वार्ड में सप्लाई किए
जाने वाले पानी की जांच कराने, फूड विभाग को नगर की दुकानों में व्यापारियों द्वारा बेचे जाने वाले खुले तेल एवं खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर जांच के निर्देश भी दिए हैं
वही मौके पर ही phe विभाग के एसडीओ द्वारा पानी की टेस्ट किट मांगवाकर मंदिर के कुएं एवं बावड़ी दोनों के पानी की जांच की।