
MP Raghogarh
MP Raghogarh : राघौगढ़ : राघौगढ़ के वार्ड नंबर 20 पाडरखेड़ी के पास गिदिया और लाडपुरा गांव है जहां दोनो गावों के बीच में नगरपालिका राघौगढ़ ने मुक्तिधाम बना रखा है जिसमे पिछले
साल की तेज आंधी तूफान में टीन शेड गिर गया था ।समाज सेवी प्रदीप केवट ने बताया की गांव बालो के साथ इसी महीने 2 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में आवेदन दिया गया था ।
वही गिदिया गांव के एक आदीवासी बुजुर्ग की मुक्तिधाम के चबूतरे पर बारिश के समय खुले आसमान में अंतिम संस्कार किया गया ।
गांव बालो ने मुक्तिधाम में टीन शेड, पानी की
MP Raghogarh
व्यवस्था तथा मुक्तिधाम के चारो ओर दीवार करवाने की मांग की है ।लाडपुरा गांव के लोगों ने पिछले साल से ही कई बार गांव के पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, तथा विधायक के
अलावा सी एम ओ, तहसीलदार, जिला कलेक्टर सबको आवेदन के माध्यम से सूचित कर रखा है एक तो यहां गांव की सड़क 15 सालो से नहीं बनी है, दूसरा यहां एक मुक्तिधाम है जिस पर भी
राघौगढ़ नगर पालिका टीन शेड नहीं लगा पा रही । आखिर सड़क निर्माण और मुक्तिधाम में टीन शेड की व्यवस्था न होने से परेशान है दोनो गांव के लोग । उन्होंने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द उन्हे गांव के विकास हेतू सहयोग मिल सके ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.