
MP Nursing College Scam
MP Nursing College Scam :
MP Nursing College Scam : भोपाल : नर्सिंग कॉलेज घोटाले में DSP-इंस्पेक्टर समेत 10 नए आरोपी घोषित, 4 CBI अफसरों समेत 23 पर FIR रिपोर्ट देने वाली पूरी टीम संदेह के घेरे में नर्सिंग कॉलेज रिश्वतखोरी केस में सीबीआई ने 23 लोगों को बनाया है आरोपी
Lok Sabha Election Phase 6 : छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता बिहार, झारखंड, ओडिशा में तैनात….
MP Nursing College Scam : मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के लिए रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 10 नए आरोपी किए घोषित इनमें सीबीआई के ही डीएसपी और एक इंस्पेक्टर है शामिल अब तक मामले में 4 सीबीआई अफसरों को मिलाकर आरोपियों की संख्या 23 हो गई है
Chhattisgarh Politics : भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर साधा निशाना…..
नए आरोपी डीएसपी आशीष प्रसाद और इंस्पेक्टर ऋषिकांत असाठे भोपाल के शिवाजी नगर में रहते हैं। इससे पहले सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज और सुशील कुमार मजोका गिरफ्तार किए जा चुके हैं।