MP News : पिपरिया। नगर के मंगलवारा चौक पर एक 37 वर्षीय युवक चेतन सोडानी तीसरी मंजिल से गिर गया, जिससे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन उसे तुरंत ऑटो से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
MP News : मृतक चेतन सोडानी के पिता राजेन्द्र सोडानी ने बताया कि उनके पुत्र का तलाक का मामला चल रहा था और इसके चलते वह मानसिक दबाव और डिप्रेशन में था। डॉक्टर मुस्कान ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट थी और काफी रक्त बह चुका था, जिसके कारण उसकी मौत हुई। मंगलवारा पुलिस के एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
MP News : शव को सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रख दिया गया है और सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक गिरने से मरा या यह आत्महत्या थी, जिसका खुलासा पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के बाद होगा।
