![MP News: हफ्ते भर में पैसा 5 गुना करने का लालच देने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-7.06.10-PM.jpeg?fit=1024%2C490&ssl=1)
MP News: हफ्ते भर में पैसा 5 गुना करने का लालच देने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे...
MP News: सिंगरौली जिले में मात्र हफ्ते भर में पैसों को 5 गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जालसाजी करने वालों की तादात में एक तरफ जहाँ इजाफा हो रहा है जालसाज जालसाजी करने के नए नए पैतरे इजात कर रहे हैं जिसमे फसने वाले लोग अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं ऐसे बढ़ते मामलों में पुलिस विभाग हरकत में है पुलिस मुख्यालय भोपाल से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जालसाजी के मामलों में लोगों को सतर्क करने में पुलिस कोई कसर नही छोड़ रही है स्कूल कॉलेज से लेकर चाक चौराहे पर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान गतिमान है
MP News: पुलिस के मुताबिक दिनाक 06.02.2025 को फरियादी छोटे मोहम्मद बरगवां इलाके के ग्राम चिनगीटोला ने थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात महिला उसके घर आई और खुद को मुस्लिम समाज की बताकर गरीबों की आर्थिक मदद करने का दावा किया। महिला, जिसने अपना नाम स्यादा खातून निवासी मेढौली, थाना मोरवा बताया, ने कहा कि यदि कोई ₹20,000 जमा करता है, तो सप्ताहभर में उसे ₹1,00,000 वापस मिलेंगे। इस प्रलोभन में आकर फरियादी छोटे मोहम्मद एवं अन्य लोगों ने कुल मिलाकर ₹1,00,000 उक्त महिला को दे दिए। समय सीमा बीत जाने के बाद जब फरियादी ने महिला से पैसे वापस मांगे, तो उसने बहाने बनाकर टालमटोल करना शुरू कर दिया एवं किसी को पैसा वापस नहीं मिला।
MP News: शिकायत प्राप्त होते ही थाना बरगवां में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार महिला के पास से ₹2,150 नगद बरामद किए गए। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ठगे गए पैसों को उसने अन्य खातों में जमा कर दिया है। पुलिस द्वारा अन्य खातों की जांच की जा रही है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.