
MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के दारु गोदाम क्षेत्र में स्थित डायमंड पोहा फैक्ट्री में मंगलवार को एक दुखद हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। फैक्ट्री में काम करने वाली रुबीना पति बबलू शाह की मशीन के बेल्ट में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी सदमे में आ गए।
MP News : चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि रुबीना रोज की तरह फैक्ट्री में काम कर रही थी। काम के दौरान उसका दुपट्टा और बाल मशीन के बेल्ट में फंस गए, जिसके कारण उसका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही क्षणों में रुबीना ने मौके पर दम तोड़ दिया।
MP News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का दृश्य इतना भयानक था कि अन्य कर्मचारी कुछ कर पाने में असमर्थ रहे। सूचना मिलते ही चिमनगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।