
MP News: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, भस्म आरती में हुए शामिल...
उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर आरती के दौरान भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव का जाप किया।
आरती के बाद चिराग पासवान ने बाबा महाकाल की देहरी पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें तिलक लगाया और विधि-विधान से पूजन संपन्न करवाया।
चिराग पासवान ने बाबा महाकाल के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा
“भगवान ने मुझे इतना कुछ दिया, जबकि एक समय ऐसा भी था जब मुझसे सब कुछ छिन गया था। बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को विकसित देश बनाने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसमें हम सभी मिलकर सहयोग करेंगे और बाबा महाकाल से इस संकल्प की सफलता की कामना करता हूं।
इस अवसर पर महाकाल मंदिर समिति की ओर से चिराग पासवान को दुपट्टा अर्पित कर सम्मानित भी किया गया। चिराग ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक बार भस्म आरती में जरूर शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा,
“आज भस्म आरती में शामिल होकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, जो भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.