
MP News
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की भोपाल इकाई ने गुरुवार, 28 अगस्त को सुबह 9:30 बजे अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस ट्रेन (11051) में सवार एक युगांडा की महिला को हिरासत में लिया। महिला के पास से 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई डीआरआई की पिछले 15 दिनों में तीसरी बड़ी सफलता है।
MP News : ट्रेन में हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला नाबायुंगा जरिया दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रही थी और ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही थी। डीआरआई और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने भोपाल स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर महिला को हिरासत में लिया। सामान की तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में कोकीन और क्रिस्टल मेथ मिला। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
MP News : 15 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई
डीआरआई ने भोपाल में पिछले 15 दिनों में नशे की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इससे पहले 16 अगस्त को जगदीशपुर इलाके में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 92 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (सिंथेटिक ड्रग) जब्त की गई थी। इसके बाद 20 अगस्त को राजधानी एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार कर 24 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद की गई थी।