MP News : बालक छात्रावास में कक्षा 12 वीं के दो बालको की करंट लगने से मौत
MP News : धार : रिंगनोद सरदारपुर थाना क्षेत्र के रिंगनोद चौकी के टांडा मार्ग पर स्थित जनजातिय सीनियर बालक छात्रावास के दो बच्चों को सुबह करीब 8:00 बजे करंट लगा ,जिसे आनन फानन में, सरदारपुर अस्पताल में पहुंचाया गया।
जहां पर दो बालकों विकास पिता संग्राम सिंह निनामा उम्र 17 वर्ष निवासी भीलखेड़ी , आकाश निनामा उम्र 17 वर्ष निवासी रंगपुरा दोनो बालक कक्षा 12वीं में अध्यनरत है
Kushinagar News : जाली नोटों के कारोबारी में शामिल एक और वांछित शातिर बदमाश का एनकाउंटर
जिनका उपचार के दौरान, डॉक्टर द्वारा, दोनो बालको को मृत घोषित किया । बताया जा रहा है कि, छात्रावास परिसर में पानी की टंकी रखी हुई थी जहा पर बालक गए थे। जहा पर करंट फैला हुआ था जिसकी चपेट में आने से दो बालको की मौत हुई।
