
MP News
MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ट्रैक्टर नदी में गिर गया। ट्रैक्टर में 10 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, और अब तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
MP News : घटना गुरुवार शाम को नरसिंगा घाट पर हुई। बड़नगर के ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर माता की मूर्ति विसर्जन के लिए चंबल नदी पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर पुल पार करते समय अनियंत्रित हो गया और नदी में गिर पड़ा। ट्रैक्टर पर 10 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े, लेकिन तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है।
MP News : पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से 6 लोगों को नदी से बाहर निकाला गया, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों का सटीक आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि 4-5 लोग लापता हैं। एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है, और डाइवर्स की मदद से तलाशी अभियान जारी है।