MP News : पचमढ़ी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले नीमघान जंगल में उस समय रोमांचक नज़ारा देखने को मिला जब पर्यटकों ने पेड़ पर चढ़े एक तेंदुए को अठखेलियां करते हुए देखा। मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं और जंगल सफारी का आनंद उठा रहे हैं।
MP News : इंदौर से आए पर्यटकों का एक दल जब गाइड के साथ नीमघान जंगल की सफारी पर था, तभी उनकी नजर एक पेड़ पर चढ़े तेंदुए पर पड़ी। पर्यटक इस दृश्य को देखकर बेहद रोमांचित और उत्साहित हो गए। उन्होंने तेंदुए की हरकतों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिप्सी चालक राकेश धुर्वे ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गाड़ी को धीरे चलाया और पर्यटकों को सावधानीपूर्वक आगे ले गया।
MP News : तेंदुआ पेड़ पर ऊपर-नीचे आ-जा रहा था, जिससे सभी सैलानी मंत्रमुग्ध हो गए। पर्यटकों में टाटा कंपनी में कार्यरत इंदौर के महिला और पुरुष शामिल थे। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।






