
MP News
MP News : भोपाल/बालाघाट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट के कटंगी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के गौ-मांस टैक्स मुक्त करने के आरोपों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति में गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गौ-हत्या की बात तो दूर, हम इसे सोच भी नहीं सकते। लेकिन कांग्रेस को गौ-माता से कोई लेना-देना नहीं, वह तो गौ-हत्यारों की रिश्तेदार है।” सीएम ने कांग्रेस पर साधु-संतों पर गोली चलवाने और करपात्री महाराज को अपमानित करने का ऐतिहासिक पाप करने का आरोप लगाया।
MP News : गौ-रक्षा के लिए कठोर कानून
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने गौ-हत्या पर सख्त प्रतिबंध लगाया है। “जो कोई गौ-माता को परेशान करेगा, उसे जेल में डाल दिया जाएगा। हमने तस्करी के कई ट्रक और गाड़ियां जब्त की हैं। जब हम गौ-हत्यारों को पकड़ते हैं, तो कांग्रेसी हाय-तौबा मचाने लगते हैं।” उन्होंने गौशालाओं के लिए विशेष योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 25 गाय पालने वाले को 40 लाख के निवेश पर 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
MP News : कांग्रेस के पापों का हिसाब
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के इतिहास पर निशाना साधते हुए कहा, “1960-65 में करपात्री महाराज साधु-संतों के साथ दिल्ली गए थे और गौ-हत्या बंद करने की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने निहत्थे संतों पर गोलियां चलवाईं। करपात्री महाराज ने अनशन करते हुए प्राण त्याग दिए। यह पाप कांग्रेस को कभी माफ नहीं होगा।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने गाय-बछड़ा चुनाव चिन्ह छोड़कर हाथ का चिन्ह अपनाया, जो उनकी गौ-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
MP News : लाड़ली बहना योजना पर भी हमला
कटंगी में किसानों को बोनस वितरण के दौरान सीएम ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जब हमने लाड़ली बहनों को 1,000 रुपये देने शुरू किए, तो कांग्रेस ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी वादा है। लेकिन हमने 1,250 रुपये और रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त दिए। कांग्रेसी बहनों को अपमानित करते हैं, कहते हैं कि वे शराब पीती हैं। मैं बहनों से कहता हूं, अगर कोई कांग्रेसी गली-मोहल्ले में आए, तो उनका हिसाब चुकता करें।”
MP News : राम मंदिर पर कांग्रेस की दोहरी नीति
सीएम ने राम मंदिर मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि राम काल्पनिक हैं। लेकिन जब कोर्ट के आदेश से मंदिर बना, तो वे कहने लगे कि राम उनके भी हैं। यह उनकी दोहरी नीति है।”
MP News : गौ-संरक्षण और विकास की प्रतिबद्धता
डॉ. मोहन यादव ने गौ-पालकों को प्रति गाय 40 रुपये की सहायता और गौशाला योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार गौ-माता के संरक्षण और प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस से अपने अतीत के पापों का हिसाब लेने की बात कहकर जनता से बीजेपी के साथ खड़े रहने की अपील की।