
MP News : सतना। नागौद थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज ठगी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नायब तहसीलदार राजेंद्र मांझी की पत्नी सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी SDM बंगले के ठीक सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इन ठगों ने बीमारी, गृह क्लेश और तंत्र बाधा का भय दिखाकर महिला से मंगलसूत्र, कान की बालियां और नोजपिन उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। गहनों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
MP News : बता दें कि घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक कर रही थीं। बदमाशों ने खुद को ज्योतिषी बताकर घर की अशांति और स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला दिया, जिससे डरकर उन्होंने गहने सौंप दिए। ठगी के बाद महिला घबराहट में थाने जाने की बजाय सीधे घर लौटीं और फोन से परिवार को सूचित किया। सूचना मिलते ही नागौद थाना पुलिस उनके आवास पर पहुंची और बयान दर्ज किया।
MP News : पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गवाहों से सुराग जुटाए जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह नागौद में पहली ऐसी वारदात नहीं है; इससे पहले सिंहपुर चौराहे के पास बैंक के निकट एक अन्य महिला को इसी तरीके से ठगा गया था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इलाके में गश्त बढ़ाई जा रही है।