
MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के एयर फोर्स कॉलोनी, आदित्यपुरम में सेना के जवान रामेंद्र सिंह ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रामेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपने बहन-बहनोई के घर आए थे। इस घटना ने परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
MP News : जानकारी के अनुसार, भिंड के गोहद निवासी रामेंद्र सिंह भारतीय सेना में जवान थे और वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में तैनात थे। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर अपने गृह क्षेत्र आए थे। 14 अगस्त को वह अपनी पत्नी पूजा गुर्जर और बेटे आयांश के साथ ग्वालियर के आदित्यपुरम में अपने बहनोई अखिलेश सिंह गुर्जर के घर पहुंचे थे। शनिवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। उनके साले ने बहनोई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर सूचना दी, जिसके बाद अखिलेश तुरंत मौके पर पहुंचे।
MP News : रामेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
MP News : फिलहाल, पुलिस को यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रामेंद्र सिंह ने किन कारणों से इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने उनके परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है। साथ ही, उनके मोबाइल और अन्य सामान की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.