MP News
MP News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की बड़ी तस्करी का मामला पकड़ा है। देर शाम डीडी नगर से पिंटू पार्क तिराहे पर नियमित चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और एक बैग सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।
MP News : ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभिषेक रघुवंशी ने जब बैग की जांच कराई तो उसमें से 17 दुर्लभ इंडियन फ्लैप सेल कछुए बरामद हुए। यह प्रजाति वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत संरक्षित है और इसकी खरीद-फरोख्त पूरी तरह प्रतिबंधित है।
MP News : सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कछुओं को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। वन विभाग ने पुष्टि की है कि इंडियन फ्लैप सेल कछुए बेहद दुर्लभ माने जाते हैं और तस्करी की घटनाओं में इनकी मांग अधिक रहती है।
MP News : फरार युवकों के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गोला का मंदिर थाना पुलिस और फॉरेस्ट टीम उनकी तलाश में संयुक्त रूप से लगी हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






