
MP News : श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का होगा विस्तार, BCCI करेगा फंडिंग...
ग्वालियर: MP News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल अंचल के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी सौगात दी है। ग्वालियर के शंकरपुर में स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार किया जाएगा, जिससे इसकी दर्शक क्षमता 50,000 तक बढ़ाई जाएगी।
MP News : स्टेडियम के विस्तार की वजह
पिछले साल जून में मध्य प्रदेश लीग टूर्नामेंट के साथ इस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ था। इसके बाद अक्टूबर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का रोमांचक मुकाबला भी यहां खेला गया था। इन टूर्नामेंट्स के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे स्टेडियम की वर्तमान क्षमता को बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई।
MP News : BCCI करेगा फंडिंग
इस समय स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30,000 है, जिसे अब बढ़ाकर 50,000 किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि इस विस्तार के लिए BCCI फंडिंग करेगा। इसके बाद ग्वालियर में बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन और अधिक आसान हो जाएगा। स्टेडियम विस्तार के साथ ग्वालियर-चंबल अंचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में क्रिकेट की लोकप्रियता को नया मुकाम मिलेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.