
CG News : महिला की संदिग्ध हालात में मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी...
CG News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कटघोरा थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान लता नेताम के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपना गुजारा करती थी और किराए के मकान में अकेली रहती थी। उसका शव घर के पीछे बाड़ी में पड़ा मिला, जबकि घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। घटनास्थल पर खून से सनी ईंटें और संदिग्ध परिस्थितियों ने हत्या की आशंका को मजबूत कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना कई सवाल खड़े कर रही है।
CG News : घटना की जानकारी सोमवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को यह वारदात हुई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा खुला मिला और पास में खून से सनी ईंटें बरामद की गईं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि महिला की हत्या की गई है। इस रहस्यमयी मौत के बाद पूरे इलाके में डर और सनसनी का माहौल है।
CG News : पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। कटघोरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है। एडिशनल एसपी नीतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि लता नेताम की हत्या की आशंका है। मौके से कई अहम सुराग जुटाए गए हैं और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस वारदात की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.