
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। देर रात दुर्गा जुलूस के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे युवक के साथ नाचते हुए देखकर आहत हुए 21 वर्षीय युवक सुमित लोधी ने सुबह एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच शुरू कर दी है।
MP News : पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुमित लोधी कोहेफिजा इलाके का निवासी था और एक स्थानीय दुकान पर काम करता था। सोमवार रात करीब 10 बजे दुर्गा जुलूस में शामिल होने के दौरान वह खुद भी उत्साह से एक बच्चे को गोद में लेकर डांस करता नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुमित खुशी-खुशी जुलूस में थिरकते दिखाई दे रहा है, लेकिन यही वीडियो उसके दर्द का सबब बन गया।
MP News : वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि जुलूस के दौरान सुमित की गर्लफ्रेंड किसी अन्य युवक के साथ जोशीले ढंग से डांस कर रही थी। इस दृश्य को देखकर सुमित को गहरा मानसिक आघात लगा और वह चुपचाप घर लौट आया। परिजनों के मुताबिक, सुमित रात भर परेशान रहा और सुबह होते ही मोहल्ले के बाहर एक पुराने पेड़ पर चढ़कर फंदा लगा लिया। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे स्थानीय निवासियों ने उसे लटका हुआ देखा और चीख-पुकार मचाने लगे।
MP News : तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कोहेफिजा थाने की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव को नीचे उतारने के बाद प्रारंभिक जांच की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, और रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौके से सुमित का मोबाइल फोन, जेब से मिले कुछ नोट्स और अन्य व्यक्तिगत सामान जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।