MP News: भोपाल में संत रविदास जयंती समारोह, 'संत शिरोमणि ने कर्म और भक्ति का मार्ग दिखाया' - CM मोहन
भोपाल। हिंदी भवन में संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने संत रविदास जी को नमन करते हुए कहा कि “संत शिरोमणि ने 648 वर्ष पहले अपने जीवन से यह संदेश दिया कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’। इसका अर्थ यही है कि यदि मन पवित्र है तो भगवान को देखने कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास ने भक्ति के साथ कर्म को प्राथमिकता दी। वे स्वाभिमान के साथ जीवन जीते हुए समाज के लिए समर्पित रहे। उनके भक्तों में चित्तौड़ की महारानी मीरा बाई से लेकर बनारस के राजा-महाराजा तक शामिल थे। उनकी विचारधारा इतनी विराट थी कि वे जितना धन अर्जित करते, उसका आधा दान कर देते थे। उन्होंने सिखाया कि हमारे साथ केवल हमारा पुण्य, कर्म, सद्भावना और समाज का विश्वास जाता है।
सागर में बनेगा भव्य संत रविदास मंदिर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि सागर में संत रविदास जी का भव्य मंदिर 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। यह मंदिर संत रविदास जी के आदर्शों को जीवंत रखने का केंद्र बनेगा और उनकी शिक्षाओं को समाज तक पहुंचाने का माध्यम होगा।
गरीबों को मिलेगा पक्का मकान, दोबारा होगा सर्वे
सीएम ने कहा कि “संत रविदास सभी को समान दृष्टि से देखते थे और गरीबों के प्रति विशेष प्रेम रखते थे।” इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सरकार प्रदेश के गरीबों, युवाओं और समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने घोषणा की कि हर गरीब को पक्का मकान देने के लिए दोबारा सर्वे कराया जाएगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को ढाई-ढाई लाख की लागत से मकान दिए जाएंगे। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में 10 लाख नए मकान बनाए जाएंगे। अनुसूचित जाति के सामाजिक कार्यों के लिए भी जमीन का आवंटन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए कार्य कर रही है और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






