MP News
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुरैना जिले के सबलगढ़ में तैनात एसडीएम अरविन्द माहौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्रवाई की जानकारी साझा की। माहौर के खिलाफ एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और पटवारियों के नियमविरुद्ध तबादले की गंभीर शिकायतें सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।
MP News : मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनसेवा में आचरण की मर्यादा का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में चंबल कमिश्नर को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि शिकायतों के गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है। सरकार की ओर से यह संदेश दिया गया है कि जनता की सेवा में लापरवाही या अनुचित व्यवहार को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






