
MP News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। शहर के कई इलाकों में कुछ ही घंटों की मूसलाधार बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। इस दौरान एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां द्वारकापुरी इलाके में गणेश चतुर्थी के लिए स्थापित एक पंडाल तेज पानी की धार में बह गया।
MP News : पंडाल के साथ-साथ भगवान गणेश की मूर्ति और साउंड सिस्टम भी पानी के बहाव में बह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार, इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह हुई भारी बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया। तेज पानी की धार ने सड़क किनारे स्थापित एक गणेश पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया।
MP News : देखते ही देखते पंडाल में रखी गणपति बप्पा की मूर्ति, सजावट का सामान और साउंड सिस्टम पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दृश्य इतना भयावह था कि पंडाल के अवशेष और मूर्ति का कुछ हिस्सा सड़क पर दूर तक बिखरा हुआ मिला। द्वारकापुरी के अलावा इंदौर के कई अन्य इलाकों, जैसे विजय नगर, लोधीपुरा, और राजबाड़ा, में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई।