MP News : भोपाल : समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा की खरीदी आज से 20 दिसम्बर तक होगी खरीदी ज्वार मालदण्डी का 3421, ज्वार हाईब्रिड 3371, बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपए किसानों से एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर खरीदी जाएगी खरीदी प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक होगी बाजरा के लिए 9 हजार 854 और ज्वार के लिये 5 हजार 933 किसानों ने पंजीयन कराया है
सुगम और सीधे किसान के खाते में भुगतान व्यवस्था आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में आएगा पैसा ज्वार एवं बाजरा उपार्जन अवधि के दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्र पर लायी जाने वाली उपज की अवैध बिक्री को रोकने के लिये समुचित कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं। राज्य स्तर पर कंट्रोल-रूम।स्थापित कंट्रोल रूम सुबह 9 से शाम 7 बजे तक संचालित रहेगा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.