MP News : सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों को आखिरकार कानून ने उनकी औकात दिखा दी। गुरुवार रात पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर मारने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसी नई बस्ती इलाके में पैदल जुलूस निकाला, जहां उन्होंने दहशत फैलाई थी। हथकड़ी लगे हाथ, झुका सिर और चेहरे पर डर, भीड़ के सामने आरोपी कान पकड़कर कहते दिखे, “साहब, गलती हो गई।”
MP News : घटना की शुरुआत नई बस्ती में पानी की टंकी के पास हुई थी, जहां नशे में धुत युवकों ने एक कार सवार को घेर लिया। कार पर पथराव, तोड़फोड़ और पैसे की मांग के साथ मारपीट की गई। सूचना पर पहुंचे एएसआई उमेश पांडेय और एक आरक्षक पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा तो उस पर भी ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।
MP News : पुलिस पर हमले को चुनौती मानते हुए टीआई सुदीप सोनी के नेतृत्व में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कार्रवाई में पवन कुशवाहा, हरिकृष्ण यादव, प्रशांत सिंह (तीनों निवासी हनुमान नगर) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। कार चालक की शिकायत पर लूट और अड़ीबाजी, जबकि पुलिस की ओर से हत्या के प्रयास का मामला।
MP News : गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को उसी इलाके में ले जाकर जुलूस निकाला गया। पुलिस का कहना है कि इसका मकसद आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में कानून का डर पैदा करना है। फिलहाल इस वारदात में शामिल 7 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
