
MP News : बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी के ढहने की घटना ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। लांजी विकासखंड के ग्राम पंचायत बातेगांव में बनी 100 के.एल. क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी के 28 अगस्त 2025 को भरभराकर गिरने के बाद दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
MP News : क्या है पूरा मामला?
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बातेगांव को हस्तांतरित नलजल योजना के तहत निर्मित 100 के.एल. क्षमता की पानी की टंकी अचानक ढह गई। इस टंकी का निर्माण बालाघाट की मैसर्स रायसिंह एंड कंपनी द्वारा किया गया था। प्रारंभिक जांच में निर्माण में गंभीर खामियां सामने आईं, जिसके चलते टंकी की संरचना कमजोर रही और यह हादसा हुआ।
MP News : अधिकारियों पर गिरी गाज-
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारियों में उपयंत्री बी.एल. उद्दे और प्रभारी सहायक यंत्री एच.के. बागेश्वर शामिल हैं। इसके अलावा, कार्यपालन यंत्री और अन्य सहायक यंत्रियों, जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हैं, के खिलाफ पेंशन नियमों के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अपर सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।