
MP News
MP News : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ई-अटेंडेंस प्रणाली में लापरवाही बरतने वाले 36 प्राचार्यों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए संयुक्त संचालक (लोक शिक्षण संचालनालय, रीवा) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस पाने वालों में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रामराज मिश्रा भी शामिल हैं, जो बैकुंठपुर गर्ल्स स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भी हैं। इस स्थिति ने सवाल खड़े किए हैं कि जब डीईओ स्वयं ई-अटेंडेंस में लापरवाही बरत रहे हैं, तो वे अन्य प्राचार्यों और शिक्षकों को इसका पालन करने के लिए कैसे प्रेरित करेंगे।
MP News : संयुक्त संचालक ने नोटिस में स्पष्ट किया कि ई-अटेंडेंस का उपयोग न करने वाले प्राचार्यों ने इस प्रणाली से दूरी बनाए रखी है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं दिया गया, तो एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए एक वर्ष की वेतनवृद्धि रोकी जा सकती है। जांच में सामने आया कि डीईओ रामराज मिश्रा सहित कई प्राचार्य नियमित रूप से ई-अटेंडेंस का उपयोग नहीं कर रहे। रामराज मिश्रा बैकुंठपुर गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार संभालते हैं, लेकिन डीईओ के रूप में व्यस्तता के कारण वे वहां नियमित रूप से नहीं जाते, और स्कूल का प्रभार किसी अन्य को सौंपा गया है।
MP News : मॉनिटरिंग के दौरान यह खुलासा हुआ कि रीवा जिले में 45% नियमित शिक्षक ई-अटेंडेंस का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जबकि केवल 55% शिक्षक ही इसे नियमित रूप से लागू कर रहे हैं। सरकार ने ई-अटेंडेंस को अनिवार्य किया है, और इसके उल्लंघन पर वेतन कटौती जैसी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
MP News : इस मामले ने जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं नियमों का पालन नहीं कर रहे, तो वे अन्य शिक्षकों और प्राचार्यों पर ई-अटेंडेंस लागू करने का दबाव कैसे बना सकते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।