
MP News : बैतूल। जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास नागपुर-इटारसी डाउन ट्रैक पर बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के क्षत-विक्षिप्त शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। शाहपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
MP News : प्रारंभिक जानकारी में प्रेम प्रसंग से जुड़े सुसाइड की चर्चा हो रही है, लेकिन पुलिस इसे हादसा या आत्महत्या, दोनों पहलुओं से जांच रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना 23 अगस्त 2025 की देर रात करीब 2 बजे की है। बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास नागपुर-इटारसी डाउन ट्रैक पर एक युवक और युवती के शव बुरी तरह क्षत-विक्षिप्त हालत में पाए गए।
MP News : मृतक युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के गौनापुर निवासी 20 वर्षीय शिवकुमार परते के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान हरदा जिले की निवासी के रूप में की गई है। दोनों के शवों को देखकर प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेज दिया।