
MP News: बजट पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की प्रतिक्रिया, कहा- कल्याण और विकास का नया अभियान...
भोपाल : मध्यप्रदेश के बजट को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट को कल्याण और विकास का नया अभियान करार देते हुए कहा कि यह हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाला बजट है।
प्रधानमंत्री मोदी के ज्ञान मंत्र पर फोकस
मंत्री सारंग ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें ज्ञान का मंत्र दिया है और इस बजट में उसी पर पूरा ध्यान दिया गया है।“ उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई दी।
हर विधानसभा में बनेगा खेल स्टेडियम
सारंग ने बजट की एक बड़ी घोषणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश में पहली बार किसी राज्य में हर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे। इससे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
हर वर्ग के कल्याण पर ध्यान
मंत्री ने कहा कि यह बजट किसान कल्याण से लेकर युवा कल्याण, महिला कल्याण और गरीबों के उत्थान तक, हर क्षेत्र में कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए व्यापक दृष्टिकोण के साथ बजट तैयार किया है।
विकास की नई दिशा
मंत्री सारंग ने कहा कि यह बजट प्रदेश में विकास की नई दिशा तय करेगा और हर क्षेत्र को प्रगति की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह बजट मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।