
MP News: मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 'विकसित भारत युवा संसद' का किया शुभारंभ...
भोपाल: MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ‘विकसित भारत युवा संसद’ का शुभारंभ मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 20 नोडल जिलों से कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मंत्री सारंग ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “युवाओं के विचार यह विश्वास दिलाते हैं कि प्रदेश के युवा विकसित भारत के सपने को साकार करना चाहते हैं।” मंत्री सारंग ने युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
MP News: ‘विकसित भारत युवा संसद’ का उद्देश्य युवाओं के विचारों को मंच प्रदान करना है, जिससे वे देश की नीति निर्माण प्रक्रिया में योगदान दे सकें। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों ने देश के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंत में चयनित तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘विकसित भारत युवा संसद महोत्सव’ में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस आयोजन से युवाओं में देश के प्रति जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे वे भविष्य में देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।