MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार सुबह एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव घर की बालकनी में उल्टा पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते की गोठ इलाके का है, जहां मृतक खेमराज कुशवाह अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रहते थे।
MP News : भतीजे ने जब सुबह बालकनी में जाकर देखा तो खेमराज का शव सिर के बल पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना को लेकर परिजनों ने पड़ोस के दो युवकों देव और मुलायम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
MP News : परिवार का कहना है कि दोनों मृतक पर “तांत्रिक क्रिया” करने का शक रखते थे और पहले भी उनसे कई बार विवाद व मारपीट कर चुके थे। उनका मानना है कि खेमराज की मौत किसी साजिश का नतीजा हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल किसी भी बाहरी हमले या जादू-टोने जैसी बातों से इनकार किया है।
MP News : माधौगंज थाना प्रभारी के अनुसार, “प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि खेमराज कुशवाह की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारणों का खुलासा हो पाएगा।”






