
MP News : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में ‘सात फेरे रिश्ते प्वाइंट’ नाम के फर्जी मैरिज ब्यूरो ने कुंवारे युवाओं को आकर्षक लड़कियों के फोटो और वादों के जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की। पुलिस की छापेमारी में छत्तीसगढ़ के दो आरोपी पकड़े गए, जबकि मास्टरमाइंड योगीराज फरार है।
MP News : फर्जी ब्यूरो का जाल कैसे बिछा?
कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरु नानक चौक पर स्थित कर्मभूमि होटल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी ठगों ने यह फर्जी सेटअप खड़ा किया था। यहां कुंवारे युवाओं और उनके परिवारों को चमकदार प्रोफाइल दिखाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती। 20 से अधिक युवतियां इस सिंडिकेट का हिस्सा थीं, जो लड़कों को लड़कियों के फोटो और नंबर देकर शादी का लालच देतीं। नंबर मिलने के बाद लड़कियां बातचीत में युवकों की ‘कमियां’ निकालकर शादी से मुकर जातीं, और ठग पैसे डकार जाते। हाईटेक मोड में सोशल मीडिया, ऐप्स और डिजिटल प्रोफाइल्स का इस्तेमाल कर शिकार चुना जाता, जिससे रैकेट पूरे देश में फैला हुआ था।
MP News : 1 लाख की ठगी ने खोला राज-
मामला तब गरमाया जब शहडोल के सत्य प्रकाश गुप्ता ने शादी के लिए आवेदन किया। ब्यूरो ने उनसे 1 लाख रुपये की फीस मांगी, जो उन्होंने चुकाई। लेकिन शादी की कोई बात आगे न बढ़ी। विरोध पर ठगों ने 60 हजार रुपये लौटाए, लेकिन 40 हजार देने से इनकार कर दिया। गुस्साए सत्य प्रकाश ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई। ASP ने बताया, “पीड़ित की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया गया। फर्जी ब्यूरो से ठगी का पुख्ता सबूत मिले हैं।”
MP News : पुलिस टीम ने होटल पर दबिश देकर डेस्कटॉप, लैपटॉप और 24 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए। इन डिवाइसों में हजारों प्रोफाइल, चैट हिस्ट्री और ट्रांजेक्शन डिटेल्स छिपी हैं, जो रैकेट की पूरी साजिश उजागर कर सकती हैं। बिलासपुर के शिवम साहू और मुंगेली के दामेंद्र साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मास्टरमाइंड योगीराज की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है। जांच में पता चला कि इस गिरोह ने 2 सालों में 50 से ज्यादा मामलों में 20-25 लाख की ठगी की, और प्रभावित परिवारों की संख्या 100 से ऊपर है।