MP News : इंदौर। कला, संस्कृति और रचनात्मकता के प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश आर्ट फेस्टिवल 2026, जिसे कला और कलाकारों का महाकुंभ कहा जा रहा है, 24 से 26 जनवरी तक इंदौर के ऐतिहासिक गांधी हॉल में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए एक यादगार संगम साबित होगा।
MP News : इस भव्य आयोजन में 10,000 से अधिक कलाकार और आर्ट लवर्स शामिल होंगे। फेस्टिवल में सबसे बड़े आर्ट एग्ज़ीबिशन और आर्ट सेल, हैंडीक्राफ्ट मार्केट, लाइव फोक म्यूज़िक, फैशन शो, पोएट्री सेशन, लाइव बैंड परफॉर्मेंस और स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स जैसे आकर्षण होंगे। विशेष प्रस्तुतियों में ख्यात कवि आलोक श्रीवास्तव द्वारा शिव तांडव स्तोत्रम् की लाइव प्रस्तुति, वैष्णवी शर्मा (नई दिल्ली) की काव्य प्रस्तुति और राग वैष्णवी (मुंबई) की संगीतमय प्रस्तुति शामिल हैं। इसके अलावा पेंटिंग, पॉटरी और कई क्रिएटिव वर्कशॉप्स, लाइव बैंड शो और नृत्य प्रस्तुतियां भी आयोजित होंगी।

MP News : तीसरे दिन बेस्ट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स का सम्मान समारोह, लाइव बैंड शो, डांस परफॉर्मेंस और भव्य समापन समारोह होगा। इस वर्ष 100 से अधिक वरिष्ठ कलाकार महाकुंभ थीम पर लाइव पेंटिंग करेंगे, जो आयोजन को ऐतिहासिक बना देगा। उभरती प्रतिभाओं के लिए भी फेस्टिवल बड़ा मंच लेकर आया है। डांस, पेंटिंग, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी ₹11,000 तक का कैश प्राइज़ जीत सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पूरे परिवार के साथ पधारें और 24 से 26 जनवरी 2026 तक इंदौर के गांधी हॉल में कला का यह भव्य महोत्सव देखें और इसका हिस्सा बनें।
