MP News
MP News : हैदराबाद। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हैदराबाद यात्रा रंग लाई। शनिवार को ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र और वन-टू-वन बैठकों में 10 बड़ी कंपनियों ने 36,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए, जिनसे प्रदेश में करीब 27,800 नए रोजगार पैदा होने की संभावना है। सीएम डॉ. यादव ने कहा, “हम हैदराबाद के निवेशकों से एक नई डोर जोड़ने आए हैं। मध्यप्रदेश पलक-पावड़े बिछाकर हर उद्योगपति का स्वागत कर रहा है। जरूरत पड़ी तो नीतियों की परिधि से बाहर जाकर भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”
MP News : सबसे बड़ा प्रस्ताव एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया का 29,500 करोड़ रुपये का है, जो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में आएगा। इसके अलावा एजीआई ग्रीनपैक (1500 करोड़), अनंत टेक्नोलॉजीज (1000 करोड़, एयरोस्पेस), विंटेज कॉफी (1100 करोड़, फूड प्रोसेसिंग), कोलाबेरी इंक (1000 करोड़, फार्मा) समेत अन्य कंपनियों ने भी निवेश की इच्छा जताई। सीएम ने कहा, “मध्यप्रदेश हीरा निकालता है, तेलंगाना में मोती मिलते हैं – हमारी जोड़ी हीरा-मोती की तरह है। हैदराबाद भविष्य को भांपने वाला शहर है और हम चाहते हैं कि आप मध्यप्रदेश की विकास यात्रा के साझेदार बनें।”
MP News : मुख्यमंत्री ने बताया कि नीमच में चंबल नदी पर बन रहा देश का सबसे बड़ा हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट दो साल में पूरा हो जाएगा। डिफेंस, आईटी, फार्मा, स्पेस टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टरों में अभूतपूर्व अवसर हैं। ग्रीनको ग्रुप के महेश कोली ने साझा किया कि उन्होंने पिछले 10 साल में मध्यप्रदेश में 12 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया और अगले 5 साल में 25 हजार करोड़ और लगाने की योजना है। अनंत टेक्नोलॉजीज के डॉ. सुब्बाराव पवुलुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश का प्रशासनिक और तकनीकी सपोर्ट इतना मजबूत है कि यहां एयरोस्पेस जैसे हाई-टेक सेक्टर के लिए दुनिया में कोई मुकाबला नहीं।
MP News : सीएम डॉ. यादव ने बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के सिर्फ निवेश के लिए देश-विदेश की यात्राएं करने की बात दोहराई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्यों के बीच सहयोग और साहचर्य का नया दौर शुरू हुआ है। उन्होंने सभी निवेशकों को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश न केवल सबसे विश्वसनीय निवेश गंतव्य है, बल्कि हर निवेशक का “पार्टनर-इन-प्रोग्रेस” भी है। हैदराबाद की इस सफल यात्रा ने साबित कर दिया कि मध्यप्रदेश अब देश का सबसे तेज उभरता हुआ निवेश हब बन चुका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






