MP News
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश ने आज पर्यटन और हवाई सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित भव्य समारोह में ‘पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने खुद हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर इस अनोखी सेवा का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर और संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी को मुख्यमंत्री ने बोर्डिंग पास देकर इस सेवा की औपचारिक शुरुआत कराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि “मध्यप्रदेश अब देश का पहला और इकलौता राज्य बन गया है जिसने इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज की शुरुआत की है।”
MP News : 70वें स्थापना दिवस पर मिला ऐतिहासिक तोहफा
राज्य के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन और विमानन क्षेत्र की कई नई सेवाओं की शुरुआत की। इनमें ‘पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’, ‘डिजी यात्रा’, ‘फ्लाईब्रेरी’, ‘किड्स प्ले ज़ोन’ और ‘केट-I से केट-II ILS प्रणाली’ जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई यात्रा को केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि एक आनंददायक अनुभव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम प्रदेश की दूरियां नहीं, दिलों और अनुभवों को जोड़ने जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर सेवा पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी और लोगों को आस्था, अध्यात्म और रोमांच का अद्भुत संगम प्रदान करेगी।”
MP News : पर्यटन, अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन केवल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और समाज को जोड़ने वाला सशक्त स्तंभ है। मध्यप्रदेश में धार्मिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य, वन्य जीवन और ऐतिहासिक विरासत का अनोखा मेल है।
उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य वर्ष 2030 तक राज्य में पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने और पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को ₹50,000 करोड़ तक पहुंचाने का है।”
मुख्यमंत्री ने इस पहल को ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि नई सेवाएं रोजगार, कौशल विकास और स्थानीय उत्पादों के विपणन को नई दिशा देंगी।
MP News : तीन प्रमुख सेक्टरों में शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा
प्रारंभिक चरण में ‘पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ को तीन प्रमुख सेक्टरों में शुरू किया गया है –
- भोपाल से मढ़ई और पचमढ़ी तक
- इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर तक
- जबलपुर से बांधवगढ़ और कान्हा तक
अब जहां पहले भोपाल से पचमढ़ी पहुंचने में साढ़े पांच घंटे लगते थे, वहीं इस सेवा के जरिए पर्यटक सिर्फ 45-50 मिनट में पचमढ़ी पहुंच सकेंगे। इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा से श्रद्धालु एक ही दिन में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे।
MP News : रोजगार और स्थानीय विकास को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा से न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, होम-स्टे व्यवसाय और स्थानीय उत्पादों के विपणन को भी प्रोत्साहन देगी।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा से चार्टर कंपनियों, पर्यटन एजेंसियों, गाइड्स और महिला स्व-सहायता समूहों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे।
MP News : “एंड टू एंड” अनुभव के साथ नई सुविधा
पर्यटकों के लिए यह सेवा एक “एंड टू एंड यात्रा अनुभव” प्रदान करेगी। इसके तहत यात्रियों की सुविधा के लिए हेलीपैड तक टैक्सी सेवा, होटल बुकिंग, गाइड सुविधा, जंगल सफारी और वापसी यात्रा तक की संपूर्ण व्यवस्था एक ही पैकेज में होगी।
पर्यटक अपने पसंदीदा स्थलों का चयन कर टेलर-मेड यात्रा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह सेवा सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव की तरह होगी।”
MP News : PPP मॉडल पर तीन वर्ष के लिए अनुबंध
सेवा संचालन लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर किया जा रहा है।
सेक्टर-1 में संचालन का दायित्व मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन को दिया गया है।
सेक्टर-2 और 3 का संचालन मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड करेगी।
इन कंपनियों के साथ 3 वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध किया गया है।
प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में 5 दिन उड़ानें संचालित होंगी और प्रत्येक हेलीकॉप्टर में कम से कम 6 यात्री सीटें उपलब्ध होंगी।
MP News : व्यापक नेटवर्क से जुड़ेगा पूरा प्रदेश
‘पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का नेटवर्क राज्य के प्रमुख धार्मिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ता है।
सेक्टर-1 में इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू, मंदसौर, बुरहानपुर, हनुवंतिया आदि शामिल हैं।
सेक्टर-2 में भोपाल, पचमढ़ी, सांची, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो, ओरछा और टीकमगढ़ जैसे स्थान हैं।
सेक्टर-3 में जबलपुर, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, खजुराहो, रीवा, अमरकंटक और सिंगरौली जैसे स्थल जोड़े जाएंगे।
इन मार्गों के माध्यम से पर्यटक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से लेकर सतपुड़ा की वादियों और कान्हा-बांधवगढ़ के जंगलों तक कुछ ही घंटों में पहुंच सकेंगे।
MP News : मुख्यमंत्री बोले – पर्यटन से आत्मनिर्भरता की ओर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “पर्यटन सेवाओं का यह विस्तार केवल सुविधा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में एक निर्णायक कदम है।”
उन्होंने बताया कि देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन के तहत महिलाओं को पर्यटन, आतिथ्य और हस्तकला क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पर्यटन नई ऊंचाइयां छू रहा है। यह सेवा न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, स्थानीय रोजगार और सांस्कृतिक समृद्धि को भी बढ़ावा देगी।





