
MP News
MP News : सिंगरौली। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां डॉक्टर अमरजीत सिंह और सुपरवाइजर राजकुमार वैश्य को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
MP News : मामला इस तरह सामने आया कि जयपाल सिंह की मृत्यु के बाद उसके परिजनों से पीएम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण सर्पदंश लिखवाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। आरोप है कि डॉक्टर और सुपरवाइजर ने इसके लिए परिजनों से एक लाख रुपए की मांग की थी।
MP News : पीड़ित परिवार ने शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा को दी। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त टीम ने सिंगरौली स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर रिश्वत की राशि 30 हजार रुपए लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।