
MP News
MP News : भोपाल। भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी उज्जवल उपाध्याय को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम गोलखेड़ी में जमीन के फौती नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत के आधार पर की गई। लोकायुक्त की ट्रैप टीम ने नायरा पेट्रोल पंप के पास ऑपरेशन चलाकर आरोपी को धर दबोचा।
MP News : शिकायतकर्ता प्रदीप माली ने लोकायुक्त को बताया कि उनकी पैतृक जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी उज्जवल उपाध्याय ने 9 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर ने एक ट्रैप टीम का गठन किया, जिसमें प्रभारी दिलीप झरवड़े, उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह पटेल, और अन्य अधिकारी शामिल थे।
MP News : टीम ने गोलखेड़ी के नायरा पेट्रोल पंप के पास सटीक योजना के साथ कार्रवाई की और पटवारी को रिश्वत लेते हुए मौके पर पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद उज्जवल उपाध्याय से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।